शारदा रिपोर्टर मेरठ। कांवड़ यात्रा के दौरान मंदिरों में उमड़ी भीड़ के चलते रोडवेज बसों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। दूसरे शहरों में जाने वाले रोडवेस बसों के लिए बस यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
दिल्ली-एनसीआर रूट पर भी रेल यात्री बस पकड़ने को मुसीबत में दिखाई दिए। परिवहन निगम की 45 से अधिक बसों की रफ्तार थम गई। दिल्ली रूट से आने वाली और जाने वाली बसें 5 से 6 घंटे की देरी से पहुंचीं वहीं देहरादून के लिए कई बसों को हरिद्वार से वापस किया गया तो कई बसें करीब 80 किमी लंबा फेरा लगाकर दून पहुंचीं। इसके लिए यात्रियों को 125 रुपये तक अधिक किराया देना पड़ा।
रोडवेज बसें जगह-जगह कांवड़ यात्रा के चलते जाम में फंस रही हैं। अब प्रशासन ने हाईवे भी बंद करने की तैयारी शुरू कर दी है और कांवड़ियां आगे की तरफ बढ़ रहे हैं। ऐसे में शिवरात्रि तक हालात और ज्यादा खराब होने के आसार नजर आ रहे हैं। क्योंकि अभी से ही बसें विभिन्न मार्गों पर जाम में फंस रही हैं।