– कवि सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कवि करेंगे शिरकत
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मंगलवार को नौचंदी के पटेल मंड़प में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कवि अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देंगे। यह जानकारी रविवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान मशहूर कवि और कार्यक्रम संयोजक डा हरिओम पंवार ने दी।
उन्होंने बताया कि मेरठ का प्रांतीय नौचंदी मेला सौहार्द का प्रतीक है। जिसमें ना केवल राष्ट्रीय स्तर के लोग पहुंचते हैं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की भी कई शख्सियत शिरकत करती हैं। उन्होंने बताया कि आने वाली 23 जुलाई को अमर शहीद क्रान्तिकारी चन्द्रशेखर आज़ाद की जयन्ती को समर्पित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन नौचंदी मेला स्थित पटेल मंड़प में किया जाएगा। जिसमें पद्म श्री से सम्मानित कवि शिरकत करेंगे।
उन्होंने कहा कि पद्मश्री डॉ. सुनील जोगी, विनीत चौहान, डॉ. कीर्ति काले, डॉ प्रवीण शुक्ल, सुदीप, भोला, प्रियांशु, गजेन्द्र, राजीव राज एवम् वह खुद भी कवि सम्मेलन में शामिल होकर इस शाम को एक यादगार शाम बना देंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आलोक सिसोदिया, विवेक रस्तोगी और कवि सुमनेश सुमन आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।