शारदा रिपोर्टर मेरठ। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विभिन्न विभागों के कर्मचारी एकजुट होने लगे हैं। मंगलवार को कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। डीएम के माध्यम से केन्द्र और प्रदेश सरकार को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई।
कर्मचारी नेता बनी सिंह चौहान ने बताया पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 18 माह से आंदोलन चल रहा है। रेलवे, आयकर, पोस्टल आदि केंद्रीय संगठनों के साथ राज्य कर्मचारी-शिक्षकों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर आवाज सरकार तक पहुंचाने का
काम किया। मार्च में लोकसभा निर्वाचन के कारण आन्दोलन को स्थगित कर दिया था। अब आंदेशिन फिर से प्रारंभ कर दिया है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वावधान में कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।
डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री, केन्द्रीय वित्त मंत्री, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा गया। वक्ताओं ने कहा कि पेंशन हमारा अधिकार है। इस दौरान सुभाष दत्त शर्मा, नरेंद्र प्रधान, सिद्धार्थ वत्स, मंडल मंत्री पूनम गर्ग, रेलवे के सुभाष शर्मा, कलक्ट्रेट से मुकेश कुमार, राजेश वर्मा, अनिल सिंह, कपिल कुमार, पंचायतीराज से नकुल धामा, पंकज शर्मा, विकास गौड़, योगेद्र कुमार, पुष्पा विष्ट, शेरपाल सोलंकी, मुकुल त्यागी, प्रदीप गुप्ता, अध्यक्ष जयदीप सिंह आदि रहे।