Home उत्तर प्रदेश Meerut राशन की कालाबाजारी को लेकर कमिश्नर से मिला भाकियू

राशन की कालाबाजारी को लेकर कमिश्नर से मिला भाकियू

0
  • ठोस कार्यवाही न होने पर जिला पूर्ति विभाग के घेराव की चेतावनी।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। भारतीय किसान यूनियन इंडिया का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष संदीप तितौरिया के नेतृत्व में मंडलायुक्त व जिलाधिकारी मेरठ से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने मंडलायुक्त व जिलाधिकारी मेरठ से मिलकर मेरठ जिले में जिला पूर्ति विभाग द्वारा हो रही राशन की कालाबाजारी के विरुद्ध शिकायत कर जल्दी ही इस ओर ठोस कार्यवाही करने की मांग की। इस संबंध में कमिश्नर ने डीएम दीपक मीणा को जांच के निर्देश दिये हैं।

संदीप तितौरिया के नेतृत्व में यूनियन के कार्यकतार्ओं ने कालाबाजारी के लिए जा रहा सरकारी राशन का चावल मेरठ की नवीन मंडी गेट नं. 1 पर पकड़ा। इस गाड़ी को रोकने के बाद आपूर्ति विभाग, मेरठ को सूचित किया गया। सूचना देने पर ए.आर.ओ. पशुपति देव व सप्लाई इंस्पैक्टर तारावती मौके पर पहुंचे। इनके साथ कुछ राशन माफिया भी वहां पहुंच गये। इन राशन माफियाओं से ए.आर.ओ. व सप्लाई इंस्पैक्टर की पहले से ही सैटिंग हो चुकी थी। पहले तो ए.आर.ओ. व सप्लाई इंस्पैक्टर कार्यवाही के मूड में ही नहीं थे परन्तु हमारे द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचित करने पर उन्हें कार्यवाही करने हेतु विवश होना पड़ा।
ऐसे ही आज 15 जुलाई को भी सरकारी राशन से भरी एक गाड़ी लिसाड़ी गेट क्षेत्र में पकड़ी गई है।

यह सिलसिला ठोस कार्यवाही होने के कारण लगातार जारी है। यह सब राशन माफियाओं व जिला पूर्ति कार्यालय की मिलीभगत से किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में प्रतिनिधिमंडल जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह से भी मिला और उनसे 15 दिन में ठोस कार्यवाही की मांग की गई।

ठोस कार्यवाही न होने पर यूनियन द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।

प्रतिनिधिमंडल में सरदार अमनदीप सिंह, दीपांशु तितौरिया, परविन्दर सिंह सुमित, आदेश राठी, हाजी इमरान, काशिफ मंसूरी, ओमकार यादव आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here