Home उत्तर प्रदेश Meerut Meerut News: सीओ की अभद्रता पर नाराज भाजपाइयों ने घेरा एसएसपी ऑफिस,...

Meerut News: सीओ की अभद्रता पर नाराज भाजपाइयों ने घेरा एसएसपी ऑफिस, पढ़िए पूरी खबर

0
  • सीओ सदर देहात पर भाजयुमो पदाधिकारियों से अभद्रता और विधायक के प्रति अपशब्द बोलने के लगाए आरोप।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकतार्ओं के साथ शनिवार देर रात सीओ सदर देहात और गंगानगर इंस्पेक्टर द्वारा की गई अभद्रता को लेकर भाजपा के महानगर अध्यक्ष भारी संख्या में भाजपा कार्यकतार्ओं के साथ एसएसपी आॅफिस पहुंचे। इस दौरान भाजपा पदाधिकारी ने दोषी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की और कार्यवाही न होने पर मामले को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की चेतावनी दी।

गंगानगर थाना क्षेत्र स्थित बी ब्लाक के रखने वाले नेमू पंडित भाजपा युवा मोर्चा में महानगर महामंत्री हैं। सोमवार को एसएसपी आॅफिस पहुंचे नेमू पंडित ने बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे पुलिस ने इनर रिंग रोड पर बाइक सवार भाजपा के मंडल मंत्री अभय पांडे को रोक लिया था। इस दौरान सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने उनके साथ अभद्रता कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपना नाम व पद बताया तो सीओ सदर देहात ने कहा कि तेरी नेतागिरी यहां नहीं चलने देंगे।

इस दौरान भाजपा नेता की चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों से जमकर नोकझोंक भी हुई तभी भाजपा नेता ने कैंट विधायक अमित अग्रवाल को फोन कर मामले की जानकारी दी। उसके बाद भी सीओ ने उन्हें गाड़ी में बैठा लिया और पैर पकड़वाकर माफी मांगने के बाद छोड़ने की बात कहीं। साथ ही यह भी कहा कि जब तेरा विधायक आएगा, तब तक तू हवालात में होगा

आरोप है कि सीओ के कहने पर एसआई प्रशांत मिश्रा ने गाली गलौज करते हुए कॉलर पकड़कर नेमू पंडित व उनके एक साथी को पुलिस की गाड़ी में बैठा कर थाने ले गए।

 

 

इसी को लेकर सोमवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एसएसपी आॅफिस पहुंचे और जमकर हंगामा किया।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष ने एसएसपी से सीओ सदर देहात और गंगानगर थाना प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है मामला संज्ञान में आने पर एसपी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here