Friday, August 8, 2025
HomeदेशStock Market: भारतीय शेयर बाजार की मिलीजुली शुरुआत, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी...

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार की मिलीजुली शुरुआत, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी का हाल


Stock Market: शेयर बाजार की शुरुआत मिलीजुली रही। इसमें BSE सेंसेक्स तो बाजार खुलते ही 100 अंक नीचे चला गया जबकि NSE निफ्टी एकदम सपाट खुलकर 24300 के नीचे फिसल गया।

बाजार की शुरुआत

बीएसई का सेंसेक्स 81.60 अंक या 0.10 फीसदी गिरकर 79,915 के लेवल पर ओपन हुआ है। एनएसई का निफ्टी केवल 5.60 अंकों की तेजी के साथ 24,329 पर खुला है। इस तरह बाजार की शुरुआत मिलीजुली हुई है।

बैंक निफ्टी गिरावट के बाद खुला था और बाजार खुलने के तुरंत बाद इसने 52,321 का निचला स्तर बनाया। हालांकि इसमें तेज उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है जिसके दम पर ये 52,656 के हाई तक भी जा चुका है। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है जबकि 3 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन 450 लाख करोड़ रुपये के मील के पत्थर को पहले ही पार कर चुका था और आज ये 451.30 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। BSE पर इस समय 3329 शेयरों में कारोबार हो रहा है जिसमें 1920 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है। 1266 स्टॉक में गिरावट देखी जा रही है और 143 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार हो रहा है। 170 शेयरों में अपर सर्किट लगा है और 91 शेयरों में लोअर सर्किट है। 240 शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर हैं जबकि 17 शेयर इतने ही समय के निचले स्तर पर हैं।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और 14 शेयरों में तेजी देखी जा रही है। चढ़ने वाले स्टॉक में टाटा मोटर्स 2.03 फीसदी ऊपर टॉप गेनर बना हुआ है और टेक महिंद्रा में 0.52 फीसदी उछाल है। एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक 0.34 फीसदी की बढ़त पर हैं। एमएंडएम 0.33 फीसदी और इंफोसिस 0.25 फीसदी की बढ़त पर है।

निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में गिरावट हावी है और 19 शेयरों में तेजी बनी हुई है जबकि 1 शेयर बिना बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है। टॉप गेनर्स में टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, विप्रो, एमएंडएम और टेक महिंद्रा के शेयर सबसे आगे हैं. गिरने वाले शेयरों में टाइटन, श्रीराम फाइनेंस, डीवीज लैब्स, अडानी पोर्टस और एशियन पेंट्स के शेयर हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments