spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeDelhi Newsएयरपोर्ट के टर्मिनल की छत गिरी, चार घायल

एयरपोर्ट के टर्मिनल की छत गिरी, चार घायल

-


एजेंसी, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एयरपोर्ट के टर्मिनल नबर एक पर तड़के सुबह बड़ा हादसा हो गया। पहली बारिश के बाद सुबह के समय इंदिरा गांधी एयरपोर्ट की छत नीचे खड़ी गाड़ियों पर आ गिरी।भारी भरकम छत गिरने से कई गाडियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया और घायलों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

वहीं हादसे के बाद विमानन मंत्री ने राम मोहन नायडू ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी कि टी1 दिल्ली हवाई अड्डे पर छत गिरने की घटना की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहा हूं। प्रथम उत्तरदाता साइट पर काम कर रहे हैं। साथ ही एयरलाइंस को टी1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. बचाव कार्य अभी भी जारी है।

शुक्रवार की सुबह Delhi IGI Airport के टर्मिनल 1 पर बारिश के बाद अचानक गाड़ी के ऊपर छत आ गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। वहीँ घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायरब्रिगेड की टीम पहुंची और वहां तुरंत 3 दमकल की गाड़ियां भेजी गई। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में एक युवक गाड़ी में फंस गया, जबकि टीन अन्य लोग घायल हुए हैं।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts