- सीएम योगी ने कहा उत्तर प्रदेश देश में दूसरी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है
लखनऊ: गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पिछले 7 वर्ष में उत्तर प्रदेश पुलिस ने देश में ना केवल अपनी पहचान बनाई है बल्कि उत्तर प्रदेश को भी एक नई पहचान दिलाने में भूमिका निभाई है…उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्पष्ट रूप से हम सबको और दुनिया को भी दिखाई दे रहा है…जैसे-जैसे हमने प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया।
सीएम योगी ने कहा आज परिणाम सबके सामने है कि उत्तर प्रदेश देश में दूसरी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है और तेजी के साथ देश की एक बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में अपने आप को स्थापित कर रहा है।