Saturday, July 12, 2025
HomeCRIME NEWSफायरिंग कर आतंक फैलाने वाला मुठभेड़ में पकड़ा

फायरिंग कर आतंक फैलाने वाला मुठभेड़ में पकड़ा


शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के बुनकर नगर स्थित गली नंबर 6 में ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर दहशत फैलाने वाले बदमाश को सोमवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

सोमवार दोपहर पड़ोसी इरफान के मकान पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थी। आरोपी  ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए एक मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया था। पुलिस तभी से आरोपी की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी।

देर रात एक बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की तो, आरोपी ने पुलिस टीम पर भी गोलियां चला दी। जवाबी गोलाबारी में एक गोली आरोपी बदमाश के पैर में लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद करते हुए उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस आरोपी बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में इस समय अपराधियों के हौसलें बुलंद है। लगभग रोजाना ही हत्या और हत्या का प्रयास जैसे अपराध तो हो ही रहें है। बदमाश यहां आए दिन हवाई फायरिंग कर आतंक फैलाकर फरार हो जाते हैं। लेकिन पुलिस अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। पिछले एक सप्ताह में यहां पर आपराधिक घटनाओं की बाढ़ सी आई हुई है।

 

यह खबर भी पढ़िए-

https://shardaexpress.com/meerut-there-was-a-stampede-due-to-rapid-firing-in-islamabad-police-started-searching-for-the-accused/

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments