- A Day In Our Lives वेब सीरीज का किया डायरेक्शन
- वेब सीरीज में मुख्य भूमिका निभाकर अभिनय का रंग भी दिखाया
शारदा रिपोर्टर।
मेरठ। शहर के युवा हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में शंभू नगर निवासी राघव कंसल ने अभिनय के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उनकी वेब सीरीज A Day In Our Lives इन दिनों मैक्स प्लेयर पर धूम मचा रही है।