वेब सीरीज में मेरठ के राघव का जलवा

Share post:

Date:

  • A Day In Our Lives वेब सीरीज का किया डायरेक्शन
  • वेब सीरीज में मुख्य भूमिका निभाकर अभिनय का रंग भी दिखाया

शारदा रिपोर्टर।

मेरठ। शहर के युवा हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में शंभू नगर निवासी राघव कंसल ने अभिनय के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उनकी वेब सीरीज A Day In Our Lives इन दिनों मैक्स प्लेयर पर धूम मचा रही है।

 

बागपत रोड निवासी अनिल कंसल पेशे से व्यवसायी हैं। उनके बेटे राघव कंसल को शुरू से ही अभिनय की दुनिया पंसद थी। इसके लिए वह अपने स्कूली छात्र जीवन से ही प्रयासरत थे। युवा होते ही राघव ने महानगरी मुंबई का रूख कर लिया। शुरूआत में काफी संघर्ष के बाद भी राघव को कोई सफलता नहीं मिली तो उन्होंने स्वयं को निराश नहीं होने दिया।

अपने अभिनय की खामियों को दूर करने के लिए उन्होंने काफी भरसक प्रयास किया। इसके बाद उन्हें ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक छोटा रोल मिला। यह रोल भले ही छोटा था, लेकिन राघव के लिए यह टर्निंग प्वाइंट रहा। इससे उनमें पहले से कहीं अधिक आत्मविश्वास आ गया और उन्होंने एक वेब सीरीज बनाने का निर्णय किया। इसके लिए मुंबई में रहकर ही राघव ने अभिनय के साथ निर्देशन के गुर भी सीखे।

हाल ही में उन्होंने A Day In Our Lives नाम से वेब सीरिज जारी की है। इसका निर्देशन करने के साथ ही इस वेब सीरीज में उन्होंने मुख्य भूमिका भी निभाई है। यह वेब सीरीज मैक्स प्लेयर पर इन दिनों धूम मचा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पांच मैचों में सईम अयूब का तीसरा शतक

एजेंसी, जोहानिसबर्ग। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे...

ऑस्टेलिया में जीत, साउथ अफ्रीका को रौंदा

एजेंसी, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक साल से...

अफगानी खिलाड़ी पर लगा प्रतिबंध

एजेंसी, काबुल। अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज...

जसप्रीत बुमराह के निशाने पर कपिल देव का रिकॉर्ड

एजेंसी, नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह का साल 2024 में...