शारदा रिपोर्टर मेरठ। जानी खुर्द ब्लॉक के धौलड़ी गांव में पिता सिराजुद्दीन उर्फ पप्पू और बेटे शाहनवाज उर्फ राजा की गोली मारकर हत्या के मामले में सांसद इमरान मसूद और जिला अध्यक्ष अवनीश काजला के साथ धौलड़ी गांव पहुंचे। सांसद ने प्रशासन से सख्त करवाई की मांग की।
सांसद ने कहा कानून व्यवस्था इस समय प्रदेश की खराब हो चुकी है। सरकार बुलडोजर की बात जरूर करती है,लेकिन अपराधियों पर इसका कोई असर नहीं है। यूपी में अपराध इस समय चरम सीमा पर है। इस मौके पर हमजा मसूद,जानी खुर्द ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय ,मनोज चौहान कुराली, रोहित प्रधान,विजय चिकारा , अल्तमस त्यागी , राहत चौहान , सुमित विकल, मुस्तकीम चौहान, रईस ,इमरान अख्तर , सुरेंद्र शर्मा, मुस्ताजब, सुनित बहरामपुर आदि ने परिजनों से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/attacker-shot-father-and-son-police-engaged-in-investigation/