शारदा रिपोर्टर मेरठ। जानी खुर्द ब्लॉक के धौलड़ी गांव मे पिता सिराजुद्दीन उर्फ पप्पू उनके पुत्र शाहनवाज उर्फ राजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई एवं दूसरे बेटे चांद की भी हालत अभी गंभीर बनी हुई है इस घटना की जानकारी होने पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला धौलड़ी गांव पहुंचे।
उनके साथ जानी खुर्द ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय ,मनोज चौहान कुराली, विजय चिकारा , अल्तमस त्यागी , राहत चौहान , सुमित विकल, मुस्तकीम अफलातून, ऋषिपाल , सोनू हजारी आदि ने परिजनो से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। दुःख की इस घड़ी मे कांग्रेस पार्टी परिजनों के साथ है कांग्रेस पार्टी प्रशासन से मांग करती है इस मामले मे सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई करे।
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/attacker-shot-father-and-son-police-engaged-in-investigation/