योग दिवस पर गिनीज बुक में दर्ज हुआ सीसीएसयू

Share post:

Date:

– प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों में चला था योग करने की शपथ का अभियान


शारदा रिपोर्टर।

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का नाम गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के आह्वान पर सभी विश्वविद्यालयों में योग दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष अभियान चलाया गया था। इसके तहत लोगों को योग करने की शपथ दिलाई गई थी। मेरठ में 1,74,115 लोगों ने शपथ ग्रहण की।

इस अवसर पर कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालय की टीम को पुरस्कृत किया तथा एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने इस उपलब्धि के लिए कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल, विश्वविद्यालय के छात्रों और उनके परिजनों, पुरातन छात्रों, जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों का धन्यवाद जताया। उन्होंने कहा कि यह सफलता सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। ” कार्यक्रम मे जापान से आर्इं गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एक्जीक्यूटिव आॅडिटर भी उपस्थित रहीं।

इस दौरान कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, प्रोफेसर वीरपाल सिंह, प्रोफेसर दिनेश कुमार, प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा तथा इंजीनियर मनीष कुमार मिश्रा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related