Tuesday, July 1, 2025
Homemausamदिन में गर्मी, शाम को आंधी और रात में हुई बारिश

दिन में गर्मी, शाम को आंधी और रात में हुई बारिश

  • दिनभर सूरज की तपिश ने किया हलकान, बृहस्पतिवार को भी हल्की बारिश के आसार।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। वेस्ट यूपी में चरम पर चल रही गर्मी के बीच २४ से ४८ घंटे में थोड़ी राहत मिल सकती है। हल्की बूंदाबांदी के बीच थोड़ा मौसम बदल सकता है। दिन भर तापमान ४२ डिग्री से ऊपर रहा और शाम को सात बजे धूल भरी हवा चली और हल्की बूंदाबांदी भी हुई। बृहस्पतिवार को भी मौसम विभाग ने वेस्ट यूपी में बारिश होने के आसार है।

गर्मी के चलते बुधवार को सुबह से ही लू के थपेड़ों का असर ज्यादा रहा। दिन में गर्म हवाएं चलने से मौसम गर्म बना रहा। गर्मी के तेवर कम होते नहीं दिख रहे। दिन भर तापमान ४३ डिग्री के पास रहा और शाम को सात बजे के करीब अचानक से आसमान पर काले बादल आए और तेज धूल भरी हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। हल्की बूंदाबांदी के बीच भी अभी गर्मी का असर कम नहंी हुआ है। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान ४२.५ डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान ३१.५ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड़ किया गया।

सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ यूपी शाही का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से वेस्ट यूपी में हल्की बारिश के असार बने हुए है। बुधवार को शाम के समय भी बारिश की फुहारे आयी है। बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना है। जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments