मेरठ। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अमरसिंहपुर में रविवार देर रात एक युवक की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थति में मौत हो गई। मौके से पुलिस ने तमंचा बरामद किया है। परिजन जहां पुरानी रंजिश में हत्या बता रहे हैं, तो घटना स्थल और शव को देखकर पुलिस उसे आत्महत्या भी मान रही है।
ग्राम अमरसिंहपुर निवासी भोपाल सुनार की बढ़ला मार्ग पर चक्की है। भोपाल का पौत्र प्रियांशु (19) पुत्र संजीव रविवार को घर में सोया था। लेकिन सवेरे उसका गोली लगा शव बढ़ला मार्ग पर पड़ा मिला। प्रियांशु के कनपटी पर गोली लगी थी और पास में तमंचा भी पड़ा था। प्रियांशु की हत्या की सूचना पर परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मृतक के परिजन पुरानी रंजिश में हत्या का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि गांव के योगेंद्र शर्मा के पुत्र अर्पण शर्मा से होली पर प्रियांशु का विवाद हो गया था। तभी से वह उससे रंजिश मानने लगा और उसने प्रियांशु को जान से मारने की धमकी भी दी थी। परिजनों का आरोप है कि योगेंद्र के पुत्र दबंग किस्म के हैं।
वहीं पुलिस हत्या के साथ ही इसे आत्महत्या भी मानकर चल रही है। क्योंकि युवक की कनपटी पर दांयी ओर गोली लगी है और तमंचा भी उसके पास मौके पर ही पड़ा मिला है। पुलिस का मानना है कि हमलावर सीने में गोली मारता, अगर कनपटी पर गोली मारी गई है तो हमलावरों की संख्या तीन से ज्यादा रही होगी। इसके साथ ही हमलावर मौके पर तमंचा छोड़कर नहीं जाते। लेकिन तहरीर के आधार पर पुलिस हत्या को लेकर भी जांच कर रही है।