Friday, July 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutशराबी की गर्दन काटने की सूचना पर दौड़ी पुलिस

शराबी की गर्दन काटने की सूचना पर दौड़ी पुलिस

  • शराबी के परिवार वालों ने दूसरे शराबी को बंधक बनाकर पीटा, भीड़ जमा।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। शनिवार की दोपहर पुलिस कर्मियों में उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस को एक शराबी द्वारा साथी शराबी की गर्दन काटने की सूचना मिली। वही मामले की जानकारी मिलने पर युवक के परिवार वाले आरोपी को पकड़ लाए और घर में बंद करके उसकी पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी युवक को छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में मामला दो शराबियों में मारपीट का निकाला इसके बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।

खशहाल कॉलोनी का रहने वाला अशरफ पुत्र अली हसन की शुक्रवार की रात माधवपुरम स्थित शराब के ठेके पर श्यामनगर के रहने वाले इमरान के साथ कहासुनी हो गई थी। जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर भी माधवपुरम स्थित शराब के ठेके पर दोनों का आमना-सामना हो गया। इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई हुई। जिसमें इमरान ने अशरफ की गर्दन में टाइल मारकर उसे घायल कर दिया। इसी बीच सड़क से गुजर रहे अशरफ के भतीजे साहिल ने घर जाकर शोर मचा दिया कि इमरान ने अशरफ का कत्ल कर दिया है। जिसके बाद बदहवास परिजन शराब के ठेके पर पहुंचे। जहां अशरफ तो नहीं मिला अशरफ के परिवार वालों ने शराब के ठेके के निकट शराब पी रहे इमरान को पकड़ लिया गुस्साए परिजन इमरान पर अशरफ की हत्या का आरोप लगाते हुए उसे उठाकर अपने साथ ले गए और अपने घर में बंद करके उसकी पिटाई शुरू कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के होश उड़ गए।

मामले की जानकारी मिलने पर पोपिस अशरफ के घर पहुंची और बंधक बनाए गए इमरान को हिरासत में ले लिया। इमरान का कहना है कि अशरफ के गले में मामूली चोट आई थी, जिसके बाद वह शराब के ठेके से कहीं चला गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments