नेशनल डेस्क – हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को गुरुवार की शाम एक सीआईएसएफ महिला सुरक्षाकर्मी ने सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मार दिया था। थप्पड़ मरने की वजह किसान आंदोलन के समय कंगना द्वारा दिया गया बयान था। दरअसल उस दौरान कंगना ने बयान दिया था कि किसान आंदोलन में जो महिलाएं बैठी हैं वह 100-100 रूपये में आयी हैं। महिला सुरक्षाकर्मी ने बताया कि उस वक़्त उस आंदोलन में उसकी माँ भी बैठी थी। इसी बात को लेकर सीआईएसफ महिला सुरक्षाकर्मी ने सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान कंगना को थप्पड़ जड़ दिया। वहीँ यह खबर देशभर में चर्चा का विषय बन गयी।
अब इस पर कंगना के समर्थन में बॉलीवुड सितारों की प्रतिक्रिया भी आने लगी है। उन्होंने सीआईएसफ महिला सुरक्षाकर्मी का विरोध किया है। बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर, अध्ययन सुमन और उनके पिता शेखर सुमन ने भी कंगना का समर्थन किया है।
शेखर सुमन ने कहा कि कंगना के साथ गलत हुआ है, “वह एक सांसद हैं, यदि किसी बात का विरोध करना है तो सभ्य तरीके से किया जाना चाहिए था।” कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के बाद तत्काल एक्शन लेते हुए सीआईएसफ महिला को निलंबित कर दिया गया था। और मामले पर जाँच बैठा दी गयी है। इतना ही नहीं मंडी लोकसभा सीट से कंगना के समक्ष कांग्रेस से खड़े हुए विक्रमादित्य ने भी कंगना के साथ हुए इस थप्पड़ कांड की निंदा की है। उन्होंने इसका कड़ा विरोध किया है।
निलंबन के बाद सीआईएसफ महिला की प्रतिक्रिया-
कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के बाद सीआईएसफ महिला सुरक्षाकर्मी को एक्शन लेते हुए निलंबित कर दिया। निलंबन के बाद महिला सुरक्षाकर्मी का बयान सामने आया है। उसका कहना है ” मुझे नौकरी छूटने का कोई गम नहीं है, माँ की इज़्ज़त के लिए ऐसी हज़ारों नौकरियां कुर्बान है”
सीआईएसफ महिला सुरक्षाकर्मी के समर्थन में आया खालिस्तानी आतंकी
सीआईएसफ महिला सुरक्षाकर्मी के समर्थन में खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू का बयान भी सामने आया है। उसने महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर का पक्ष लेते हुए कांस्टेबल को 8 लाख रूपये देने की घोषणा की है।