मेरठ: डबल मर्डर और लूट के मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, पढ़िए पूरी खबर
-
डबल मर्डर और लूट के मामले में पुलिस का खुलासा,
-
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया,
-
वेब सीरीज देखकर दिया था घटना को अंजाम,
-
500 से ज्यादा सीसीटीवी फोटेज देख कर पकड़े बदमाश
शारदा न्यूज़, संवाददाता।
कहा जाता है कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो लेकिन कहीं ना कहीं वह। कुछ निशान छोड़ ही जाता है और मेरठ में भी कुछ ऐसा ही मामला देखने में आया जहां पुलिस ने अपराधियों द्वारा की गई 3 साल की प्लानिंग को तोड़ते हुए उन्हें गिरफ्तार किया।
दरअसल बता दें मेरठ में गुरुवार को स्पोर्ट्स व लोहा कारोबारी डीके जैन और उनकी पत्नी की हत्या और घर में लूट के मामले का पुलिस ने आज खुलासा किया। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे की फोटेज़ देखी और 10 टीम दो दिन तक आरोपियों को पकड़ने के लिए लगी रही। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने घटना को अंजाम देने के लिए पहले “असुर ” वेब सीरीज देखी और उसके बाद एक घर को चिन्हित किया और दो साल तक उन्होंने घर की रेकी की।
बता दें सुबह-सुबह घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम देने और व्यापारी दंपति को गोली मारने की घटना के बाद शहर में हड़कंप मचा गया और मामला लखनऊ तक जा पहुंचा जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मामले को विधानसभा में उठाया और उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाए। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार भी एक्शन में आई और मेरठ पुलिस को सख्त दिशा निर्देश दिए।
घटना के बाद मेरठ के व्यापारियों में भी गुस्सा था और पुलिस पूरे जी-जान से मामले को खोलने में लगी थी और घटना के दो दिन बाद शनिवार को मेरठ पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें मुख्य आरोपी प्रियांक शर्मा उर्फ पुत्र आशुतोष शर्मा निवासी मेरठ उम्र 25 साल जो की एलएलबी 3rd ईयर का छात्र है और दूसरा उस का साथी यश शर्मा उर्फ यशु पुत्र सुरेंद्र निवासी मेरठ उम्र 24 साल जो की आठवीं पास है और मिस्त्री का काम करता है को गिरफ्तार किया। घटना का खुलासा करते हुए इसे लूट का माल भी बरामद कर लिया गया है।