शारदा रिपोर्टर मेरठ। उप्र उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विष्णुदत्त पराशर और महामंत्री अकरम गाजी के नेतृत्व में गुरूवार को व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में दिया। व्यापारियों ने पान मसाला और तंबाकू को लेकर जारी की गई अधिसूचना को अव्यवहारिक बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की।
ज्ञापन में कहा कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने सात मई को जो अधिसूचना जारी की है। उसके अनुसार उत्तर प्रदेश में अब एक ही दुकान से पान-मसाला और तम्बाकू की एक साथ बिक्री पर रोक लगा दी गयी है। यह आदेश पूर्ण रूप से अव्यवहारिक है। क्योंकि पान-मसाला और तम्बाकू का व्यवसाय हर गली, नुक्कड़, चौक व चौराहों पर होता है। जिससे अधिकतम गरीब वर्ग के व्यापारी व्यापार करके परिवार पाल रहे हैं।