शारदा रिपोर्टर मेरठ। भाजपा से मेरठ के नए सांसद अरुण गोविल ने कहा कि मेरी जीत का श्रेय हर कार्यकतार्ओं को जाता है, जिन्होंने मेरी जीत के लिए कड़ी मेहनत की। अब मैं मेरठ में ही रहूंगा। आप सबके पास रहूंगा। मैंने शपथ ली है कि लोकसभा क्षेत्र को और विकसित करने में बेहतर योगदान दूंगा।
कैंट स्थित आवास पर अभिनंदन समारोह में कार्यकतार्ओं ने ढोल नगाड़ों के बीच जश्न मनाकर उनको शुभकामनाएं दीं। लड्डू और मिठाई बांटकर खुशी व्यक्त की गई। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। विपक्ष साथ मिलकर भी भाजपा से कम सीटें लाया है। मोदी के नेतृत्व में देश और विकास करेगा। विपक्षी जश्न ऐसे मना रहे हैं कि जैसे उन्हें बहुमत प्राप्त हो गया हो।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, राज्य सभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, पूर्व विधायक सतवीर त्यागी, कमल दत्त शर्मा, अमित शर्मा मौजूद रहे।
डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी पहुंचे बधाई देने
अरुण गोविल की जीत के बाद राज्यसभा सदस्य और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी अपनी पत्नी मधु वाजपेयी के साथ अरुण गोविल के आवास पर उन्हें बधाई देने पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने अरुण गोविल से कहा कि मेरठ की जनता ने आपको जिताया है तो आप भी उनका मान रखना और उनके हर सुख दुख में हमेशा खड़े दिखाई देना।