शारदा रिपोर्टर मेरठ। दौराला थाना क्षेत्र का रहने वाला एक परिवार बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा। पीड़ितों ने अपने पड़ोस में रहने वाले कचहरी के मुंशी पर घर में घुसकर महिला पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दबंग का एक भाई यूपी पुलिस में दरोगा है, जिसके चलते पुलिस भी उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही।
बड़कली नेकपुर गांव का रहने वाला सुधीर कुमार बुधवार को अपने परिवार के साथ कप्तान ऑफिस पहुंचा। सुधीर ने बताया कि दो दिन पहले रास्ते से गुजरने को लेकर बच्चों के मामूली विवाद में पड़ोस में रहने वाले एक दबंग ने उनकी पत्नी अमरेश पर हमला किया था। इस मामले में तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।
आरोप है कि मंगलवार को एक बार फिर दबंग के पूरे परिवार ने सुधीर के घर पर हमला बोल दिया। इस दौरान सुधीर की पत्नी अमरेश की जमकर पिटाई की गई, जिसमें उसे गंभीर चोटे आईं। आरोप है कि दबंग पड़ोसी कचहरी में मुंशी है, वहीं उसका एक भाई यूपी पुलिस में दरोगा है। जिसके चलते दबंग आए दिन खुलेआम धमकी देता है कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती।