Home Delhi News Delhi Water Crisis: दिल्ली में जल संकट पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, दिया...

Delhi Water Crisis: दिल्ली में जल संकट पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, दिया ये निर्देश

0
Delhi Water Crisis

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने ऊपरी यमुना नदी बोर्ड से कहा कि वह दिल्ली के निवासियों के समक्ष जल संकट के समाधान के लिए सभी हितधारक राज्यों की 5 जून को एक आपातकालीन बैठक आयोजित करें।

सुप्रीम कोर्ट ने पड़ोसी राज्य हरियाणा से अतिरिक्त पानी की मांग करने वाली दिल्ली सरकार की याचिका पर सुनवाई के लिए 6 जून की तारीख तय की है और बैठक की कार्यवाही तथा उठाए गए कदमों पर सुझाव मांगे हैं।

 

 

भीषण गर्मी जारी है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि अपर यमुना रीवर बोर्ड (यूवाईआरबी) की एक इमरजेंसी बैठक पांच जून को बुलायी जाए। ऐसा इसलिए ताकि दिल्ली में पानी की कमी की समस्या से निपटा जा सके।

अरविंद केजरीवाल की सरकार की अतिरिक्त पानी की मांग की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी कि राष्ट्रीय राजधानी में पानी की बर्बादी हो रही है। दिल्ली में टैंकर माफिया है और पानी भी लीक होता है। ऐसे में इसे सुधारने पर भी ध्यान देना चाहिए। वहीं, दिल्ली सरकार का पक्ष रख रहे वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि अपर यमुना रिवर बोर्ड (Upper Yamuna River Board) पिछले 1 साल से कोई समाधान नहीं निकाल रहा है।

सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि यमुना रिवर बोर्ड मामले को देखता है। वह सभी राज्यों के संपर्क में है। सिंघवी ने दलील दी कि हीटवेव चल रही है। वहीं, कोर्ट ने कहा कि मामले में अगली सुनवाई छह जून को होगी।

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने याचिका में मांग की है कि हरियाणा हिमाचल प्रदेश के उपलब्ध कराए गए अतिरिक्त पानी को हमारे लिए जारी करे। ऐसा इसलिए ताकि जल संकट दूर किया जा सके।

याचिका में कहा गया है, ‘‘पानी की उपलब्धता किसी भी व्यक्ति के बुनियादी मानवाधिकारों में से एक है। पानी न केवल जीने के लिए आवश्यक है, बल्कि पानी तक पहुंच संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत गरिमा एवं गुणवत्तापूर्ण जीवन की गारंटी का एक अनिवार्य घटक भी है।’’

दिल्ली की जल मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी को लेटर लिखकर एक महीने के लिए अतिरिक्त पानी छोड़ने का अनुरोध किया है।

आतिशी ने दावा भी किया कि हरियाणा सरकार दिल्ली को उसके हिस्से का पानी नहीं दे रही है। इसको लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है।

हरियाणा के सीएम सैनी ने आतिशी के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि हम दिल्ली को उनके हिस्से का पानी दे रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here