बिग न्यूज़ मेरठ: दिन निकलते ही कारोबारी की हत्या, पत्नी गंभीर रूप से घायल, जांच में जुटी पुलिस
-
दिन निकलते ही लोहा कारोबारी की हत्या,
-
पत्नी गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती,
शारदा न्यूज़, संवाददाता।
मेरठ। दिल निकलते ही लोहा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर लोहा कारोबारी धन कुमार जैन और उनकी पत्नी अंजू को गोलियां मार दी। जिसके बाद धन कुमार जैन की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी अंजू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल बता दें घटना मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र की गौरीपुर इलाके की है। जहां आज सुबह करीब 8:00 बजे बाइक पर सवार होकर दो नकाबपोश बदमाश धन कुमार जैन के घर पहुंचे। जहां घर में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने धन कुमार और उनकी पत्नी को गोलियों से भून डाला और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। वहीं दिन निकलते ही हत्या की वारदात से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कई थानों की पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस हत्याकांड के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की हैं। पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ताकि हत्यारों की शिनाख्त की जा सके।
वहीं मौके पर मौजूद लोगों की माने तो बदमाशों ने लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस हत्यारे का सुराग तलाश रही है ताकि जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो सके।
यह भी पढ़ें-
https://shardaexpress.com/crime-news/masked-miscreants-shot-two-people-in-broad-daylight-in-meerut-creating-a-stir/
[…] बिग न्यूज़ मेरठ: दिन निकलते ही कारोबारी… […]