Monday, July 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutदो सप्ताह बाद कर सकेंगे नमो भारत से साहिबाबाद तक का सफर

दो सप्ताह बाद कर सकेंगे नमो भारत से साहिबाबाद तक का सफर

  • अब ट्रेन का 170 किमी. की रफ्तार से हुआ ट्रायल।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। दो सप्ताह के अंदर ही मेरठ से नमो भारत रैपिड ट्रेन से साहिबाबाद तक जाया जा सकेगा। ट्रेन का 160 किमी. की रफ्तार से सफल ट्रायल के बाद अब 170 किमी. की रफ्तार से ट्रायल किया गया, जबकि अधिकतम गति 180 किमी. प्रति घंटा है। यह भी सफल रहा। अब ट्रेन संचालन के लिए कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) की टीम को फिर से पत्र भेजा गया है।

मेरठ साउथ (परतापुर तिराहा) बनकर तैयार हो चुका है। यह स्टेशन बेहद खास और आकर्षक बनाया गया। नमो भारत का जनवरी से ट्रायल शुरू हुआ था और अब कई चरणों में इसे पूरा कर लिया गया।

ट्रायल के दौरान 160 की गति से ट्रेन दुहाई से मेरठ साउथ तक दस मिनट 13 सेकंड में पहुंच गई थी। अब 170 की स्पीड से ट्रेन महज 9 मिनट 37 सेकंड में ही पहुंच गई। मोदीनगर नॉर्थ से मेरठ साउथ स्टेशन के बीच नमो भारत ट्रेन का परिचालन करने के लिए वायाडक्ट का निर्माण कार्य, उस पर ट्रैक बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है। मेरठ साउथ स्टेशन का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो गया है।

इस वक्त मोदीनगर नॉर्थ से मेरठ साउथ के बीच नमो भारत ट्रेन के लिए सिग्नल व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है, जो चंद दिनों में पूरा हो जाएगा। रविवार को सिस्टम अपग्रेडेशन कर दिया गया था अब इसे अपडेट किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments