Friday, July 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutपार्षद पर मुकदमा बना पुलिस का सिरदर्द

पार्षद पर मुकदमा बना पुलिस का सिरदर्द


शारदा रिपोर्टर मेरठ। पांडवनगर में पांच दिन पूर्व हुई मारपीट के मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा दर्ज की गई रिपोर्ट अधिकारियों के लिए सिर दर्द बन गई है। तीन दिन से लगातार प्रतिनिधि मंडल इस मामले में एसएसपी आफिस पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को पांडव नगर की महिलाएं पार्षद संजय सैनी के समर्थन में पहुंची।

उन्होंने कहा कि पार्षद पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है। जबकि आरोप लगाने वाली महिला अवैध निर्माण करा रही है। महिलाओं ने कहा कि वह आरोप लगाने वाली महिला के आसपास ही रहती हैं, जिस वक्त घटना हुई, वहां पर पार्षद नहीं थे। यही नहीं महिलाओं ने यहां तक कहा कि मौके पर महिला की पड़ोसी से कहासुनी हुई थी।

वहीं इस मामले में बुधवार को भाजपा पार्षद आरोपी पार्षद के पक्ष में सीओ से मिले। अगले दिन गुरूवार को पीड़ित महिला मिली। वहीं आज कालोनी की महिलाएं एसएसपी आफिस पहुंची।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments