नई दिल्ली: एयर इंडिया एक्सप्रेस की 70 से अधिक इंटरनेशनल और डोमेस्टिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, एयरलाइन के वरिष्ठ चालक दल के सदस्य बड़े पैमाने पर सिक लीव पर चले गए हैं। ऐसे में ये उड़ाने रद्द की गईं हैं। नागरिक विमानन अधिकारी इस मुद्दे पर नजर बनाए हुए हैं।
STORY | Air India Express cancels flights due to cabin crew shortage: Sources
READ: https://t.co/g1obFvtTVQ pic.twitter.com/aeUl5eqyP7
— Press Trust of India (@PTI_News) May 8, 2024