शारदा रिपोर्टर मेरठ। वेस्ट एंड रोड दर्शन एकेडमी में सात दिवसीय स्वास्थ्य चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें सुभारती मेडिकल कॉलेज के डॉ राहुल बंसल तथा डॉ पवन पाराशर एवं डॉ छवि के नेतृत्व में बारह डॉक्टरों की टीम ने कक्षा नर्सरी से दस तक के लगभग हजार छात्र-छात्राओं की जांच की जा रही है।
मुख्य रूप से दंत चिकित्सक, ई एनटी, विशेषज्ञ फिजिशयन तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ मौजूद रहे। सामान्य जज्ञ्ऋच के दौरान छात्रों को स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी दी गई तथा छात्रों को जंक फूड व फास्ट फूड न ग्रहण करने के निर्देश दिए। पौष्टिक आहार के लाभों से अवगत कराया और अधिक से अधिक तरल पदार्थों व पानी पीने की भी सलाह दी गई साथ ही साथ साफ-सफाई रखने की सलाह दी। छात्रों के साथ साथ अभिभावकों से भी बातचीत की तथा उन्हें छात्रो के स्वास्थ्य के तंदुरुस्त रहने के उपाय समझाये। प्रधानाचार्य बिश्वजीत दत्ता ने उपस्थित डॉक्टरों की टीम को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया।