spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Monday, January 12, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeDelhi Newsकेजरीवाल की जमानत पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ED के...

केजरीवाल की जमानत पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ED के वकील से पूछे ये कई बड़े सवाल, पढ़िए पूरी खबर

-

  • सुप्रीम कोर्ट ने ED से पूछा सवाल,
  • 100 करोड़ से कैसे हो गई 1100 करोड़ रुपये की रकम।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए ED से कई सवाल पूछे हैं। कोर्ट ने पूछा कि चुनाव से पहले ही केजरीवाल की गिरफ्तारी क्यों हुई? केजरीवाल केस में क्या कुर्की हुई है? मामले में कार्रवाई और गिरफ्तारी के बीच लंबा वक्त क्यों रहा?

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार सीएम केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई। केजरीवाल की याचिका पर कोर्ट ने ईडी से कई सवाल किए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति के मामले में ED की जांच में लिए गए समय पर सवाल उठाया और कहा कि उसने चीजों को सामने लाने में दो साल लगा दिए. वहीं केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच को बताया कि इलेक्ट्रॉनिक सबूत नष्ट करने और 100 करोड़ रुपये हवाला के ज़रिए भेजने के आरोप हैं।

 

 

इसके जवाब में जजों ने कहा कि 100 करोड़ प्रोसिड्स ऑफ क्राइम है, लेकिन घोटाले को 1100 करोड़ का बताया जा रहा है. इतनी बढ़त कैसे हुई। वहीं ED ने कोर्ट में केजरीवाल की याचिका का विरोध करते हुए कई दलील दी है।

ED ने कहा कि जांच की शुरुआत में केंद्र में केजरीवाल नहीं थे। जांच के क्रम में उनका नाम निकल कर सामने आया. यह कहना गलत है कि हमने केजरीवाल को निशाना बनाने के लिए गवाहों से विशेष रूप से उनके बारे में सवाल किए। गवाहों की तरफ से मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए धारा 164 के बयान को देखा जा सकता है।

ED की दलील पर जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने कहा कि आपने सभी पहलुओं को दर्ज करते हुए केस डायरी बना रखी होगी और इसे हम देखना चाहेंगे. जजों ने कहा कि हमारे पास सीमित सवाल है। वह यह है कि क्या गिरफ्तारी में PMLA सेक्शन 19 का सही तरीके से पालन हुआ, लेकिन पहली गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार करने में 2 साल का समय लग जाना सही नहीं लगता।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts