आपस में नहीं है कोई दुराव सभी मिलकर लड़ेंगे चुनाव

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुनीता वर्मा के पक्ष में पार्टी के सभी नेता और गुट एक होते नजर आ रहे हैं। शनिवार को पार्टी कार्यालय पर विधायक अतुल प्रधान ने पहुंचकर प्रत्याशी सुनीता वर्मा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हमारी जीत तय है और सबको रात दिन इसके लिए मेहनत करनी है।

सपा कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि दावेदारी सभी का हक है, लेकिन इससे यह नहीं समझना चाहिए कि हम अलग हैं। पार्टी हमारा परिवार है और अब हम सबको साथ मिलकर यह चुनाव जीतना है।

सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने कहा कि वह अपने या अपने परिवार के भरोसे नहीं बल्कि पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता के भरोसे चुनाव मैदान में आई हैं। इसलिए सभी का साथ जरूरी है। इस दौरान जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, पूर्व विधायक योगेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related