- Facebook का ‘News’ टैब होगा समाप्त
- Meta की खबरों तथा राजनीतिक सामग्री पर जोर नहीं देने की योजना
लॉस एंजिलिस: 29 मार्च (एपी) मेटा ने अप्रैल की शुरुआत में अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के उपयोगकर्ताओं के लिए ‘फेसबुक न्यूज’ फीचर को समाप्त करने की योजना बनाई है और कंपनी का विचार समाचारों और राजनीति पर कम जोर देने का है।
यह सुविधा ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी में पिछले साल बंद कर दी गई थी।
पढ़िए फेसबुक समाचार पर एक अपडेट