– जनता कालोनी में मोबाइल में हुए धमाके से लगी आग का मामला
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। जनता कॉलोनी में शनिवार को मोबाइल में धमाके से लगी आग और उसमें जलकर मरे चार बच्चों और दंपत्ति के घायल होने की घटना के पांच दिन बाद फोरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंची।
इस हादसे में झुलसी बबीता की हालत में अभी तक सुधार नहीं दिखाई दिया है। वह दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है। बबीता के चारों बच्चों की हादसे में पहले ही मौत हो चुकी है। वहीं, मेडिकल में उपचार पाने वाले बबीता के पति जॉनी की हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है। बुधवार देर शाम फोरेंसिक टीम जॉनी के घर पहुंची और घटना से जुड़े कुछ साक्ष्य जुटाए। इस दौरान फोरेंसिक टीम ने फोटोग्राफी भी की।
बता दें कि, मूलरूप से मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा गांव के रहने वाले जॉनी, पत्नी बबीता, चार बच्चे सारिका, निहारिका, कल्लू और गोलू आग के हादसे में गंभीर रूप से झुलस गए थे। इनमें चारों बच्चे जान गंवा चुके हैं। वहीं, वेंटीलेटर पर बबीता की तबीयत लगातार बिगड़ रही है। उसकी हालत में अभी तक सुधार नहीं है। जबकि, पति जॉनी दो दिन पहले मेडिकल से उपचार के दौरान बिना किसी को बताए चला गया था। जिसे पुलिस तलाश रही है।