Monday, August 11, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutखादर क्षेत्र में फिर उजागर हुआ फर्जी बैनामों का खेल

खादर क्षेत्र में फिर उजागर हुआ फर्जी बैनामों का खेल

– पीड़ितों ने जिलाधिकारी और एसएसपी को शिकायती पत्र देकर की कार्रवाई की मांग
– दो लोगों की जमीन का फर्जी बैनामा कराया, लेखपाल की मिलीभगत भी आ रही सामने


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। मवाना तहसील के खादर क्षेत्र में एक बार फिर से फर्जी बैनामे कराने का मामला सामने आया है। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के दो किसानों ने दो करोड़ रुपये से भी ज्यादा कीमत की जमीन का एक गिरोह द्वारा फर्जी बैनामा कराने की शिकायत जिलाधिकारी और एसएसपी से की है।

परीक्षितगढ थाना क्षेत्र के ग्राम बलवेंद्र सिंह और ग्राम बागपुर निवासी मुख्तयार सिंह ने बताया कि उनकी जमीन खादर क्षेत्र में है। बलवेंद्र सिंह की जमीन करीब 20 बीघा है और मुख्तयार सिंह की जमीन करीब 26 बीघा है। बलवेंद्र सिंह ने बताया कि वह ग्राम शाहीपुर, थाना किठौर का रहने वाला है और परीक्षितगढ थाना क्षेत्र स्थित अपनी जमीन को लंबे समय से बोजोत करता चला आ रहा है। 17 फरवरी को बलवेन्दर सिंह के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति फर्जी व धोखाधड़ी से कूटरचना करके बैनामे पर दूसरे व्यक्ति का फोटो लगवाकर रविन्द्र पुत्र गोपीचन्द निवासी ग्राम तरबियतपुर जनूबी, थाना किठौर, लोकेन्द्र कुमार पुत्र मूलचन्द सैनी निवासी ग्राम खडौली, कौशिक पुत्र धनन्जय निवासी ग्राम सिकन्दरपुर, थाना किठौर को जमीन बेच दी। बैनामें में मतलूब पुत्र मीर हुसैन निवासी परीक्षितगढ़, नितिश पुत्र कौशिक निवासी- सिकन्दरपुर के फोटो और हस्ताक्षर हैं। बैनामें में लेखपाल रोहित शर्मा हल्का लेखपाल भगवानपुर खादर.. मेरठ, दस्तावेज लेखक सौरभ कुमार काम्बोज, एडवोकेट तहसील मवाना, हरविन्दर पुत्र सुखविन्दर निवासी ग्राम महमूदाबाद थाना परीक्षितगढ़, मौ० इब्राहिम पुत्र लाल मौहम्मद निवासी 240/5आर, गली नं0-1 बंशा एरिया, साउथन रोड़, मेरठ कैन्ट, नासिर पुत्र रहीसुद्दीन निवासी ग्राम तर्बीयतपुर सूमाली, थाना किठौर, भी इस फर्जीवाड़े में मिले हुए हैं।

वहीं मुख्तयार सिंह ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी ग्राम भगवानपुर खादर में करीब 26 बीघा जमीन है, जिसकी कीमत करीब 01.20 करोड़ रुपये है। 13 मार्च 2024 को किसी फर्जी व्यक्ति से कूटरचना करके नकली व्यक्ति का फोटो लगवाकर क्रेता के रूप में आलिम पुत्र इस्लाम, मौ० नाजिम पुत्र सइदूद्दीन निवासीगण ग्राम ललियाना, किठौर, तहसील मवाना, जिला मेरठ से अपने हक में धोखाधड़ी से करा लिया है। इस फर्जी बैनामें गवाह परमजीत सिंह पुत्र गुरुविन्दर सिंह निवासी- कश्मीर सरपंच वाली गली, सरावा, मुक्तसर साहिब पंजाब, इब्ने पुत्र इरशाद निवासी ग्राम ललियाना हैं। मुख्तयार सिंह ने भी हल्का लेखपाल रोहित शर्मा और दस्तावेज लेखक सौरभ कुमार काम्बोज एडवोकेट सहित उन सभी पर आरोप लगाया है, जिन्हें बलवेंद्र सिंह ने आरोपी बनाया है।

पूर्व मेयर अरुण जैन की जमीन का भी हो गया था फर्जी बैनामा

खादर क्षेत्र में फर्जी बैनामों का खेल नया नहीं है। करीब दो दशक पहले पूर्व मेयर अरुण जैन की माता के नाम पर खादर में सौ बीघा जमीन का भी फर्जी बैनामा हो गया था। उनकी मां के फोटो की जगह किसी अन्य वृद्धा का फोटो लगा दिया गया था। ऐसे तमाम मामले यहां उठते रहे हैं। अहम बात ये है कि इनके पीछे कुछ दस्तावेज लेखकों के साथ ही तहसील के लेखपाल से लेकर ऊपर के अधिकारी तक सांठगांठ किए रहते हैं।
हो चुके हैं खूनी संघर्ष

खादर क्षेत्र में फर्जी बैनामे और फिर जमीन कब्जाने को लेकर तमाम खूनी संघर्ष हो चुके हैं। जिसमें कई हत्याएं तक हो चुकी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments