- योगी पश्चिम में पांच दिन करेंगे तूफानी दौरा,
- 27 को आएंगे मेरठ।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। लोकसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमान संभाल ली है। 27 तारीख को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे गाजियाबाद में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। मेरठ से पहले वह मथुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा डिमांड योगी आदित्यनाथ की है। इसी के चलते योगी आदित्यनाथ 27 मार्च से चुनावी कैंपेन की शुरूआत करने वाले हैं। मेरठ में वह प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद लगातार 5 दिन तक उनका पश्चिम में दौरा रहेगा।
28 मार्च को योगी आदित्यनाथ बिजनौर मुरादाबाद और अमरोहा में प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होंगे। 29 मार्च को शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में प्रबुद्ध सम्मेलन में शिरकत करेंगे। 30 मार्च को वह बागपत, बुलंदशहर और गौतम बुद्ध नगर में आयोजित सम्मेलन में शामिल होंगे। 31 मार्च को बरेली, रामपुर और पीलीभीत में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे।