अलीगढ़। स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। रेलवे की टीम ने स्टेशन पर गाजियाबाद- टूंडला ईएमयू पैसेंजर ट्रेन, महाबोधि एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में चेकिंग की। 400 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा।
ट्रेनों में बिना टिकट यात्रियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 22 मार्च को अलीगढ़ स्टेशन पर कई ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग में करीब 400 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। इनसे तीन लाख रुपये का जुमार्ना वसूला गया।
मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज हिमांशु बोडानी के निर्देश पर एसीएम प्रयागराज अनिल गुप्ता के नेतृत्व में अलीगढ़ स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। सीआईटी रामअवतार मीणा, जीत सिंह, रजनीश शर्मा आदि की टीम ने स्टेशन पर गाजियाबाद -टूंडला ईएमयू पैसेंजर ट्रेन, महाबोधि एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में चेकिंग की।
रेलवे अफसरों के अनुसार ट्रेनों में चेकिंग के चलते स्टेशन पर ही आय में बढ़ोतरी हुई एवं यात्री संख्या भी बढ़ गई। चेकिंग टीम में डॉली वर्मा, रेखा, खेमकरन, विनोद कुमार आदि शामिल थे।