शातिर ने एटीएम से चोरी का खोजा नया तरीका, पुलिस भी रह गई हैरान, पढ़िए खबर

Share post:

Date:

– चोरी की ट्रिक जानकर पुलिस भी रह गई हैरान


आगरा। पुलिस ने 12वीं पास ऐसे शातिर को दबोचा है, जो एटीएम से कैश चोरी करने में माहिर है। उसने एटीएम से चोरी करने का ऐसा तरीका खोज निकाला, जिसे जानकार पुलिस भी हैरान रह गई।

आगरा के ट्रांस यमुना पुलिस ने एटीएम से कैश चोरी करने वाले गैंग के सरगना सहित तीन को गिरफ्तार किया है। सरगना इंटर पास है। वह बिना गार्ड वाले एटीएम में जाते थे। नोट निकलने वाले स्थान पर फाइबर-प्लास्टिक शीट को चिपका देते थे। इससे कैश बाहर नहीं निकलता था। ग्राहक के जाने के बाद शीट को निकालकर कैश चोरी कर लेते थे। गैंग एक जिले में वारदात के बाद दूसरे में जाता था। उनके पास से चोरी की बाइक और मास्टर चाबी बरामद हुई है।

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि एटीएम से कैश चोरी की शिकायत मिल रही थीं। इस पर ट्रांस यमुना थाना के एसओ सुमनेश विकल और उनकी टीम लगी थी। शुक्रवार को गैंग को पकड़ लिया। इनमें फतेहपुर का अभिषेक सिंह चौहान उर्फ संदीप, कानपुर नगर का आशीष सिंह और आलोक सिंह हैं। उनसे चोरी की बाइक, तीन हजार रुपये, नौ डेबिट कार्ड, छह कटी हुई प्लास्टिक की शीट, कटर, फाइबर शीट, काला टेप, एक चाबी, पेचकस, प्लास व बैग बरामद किया गया।

बिना गार्ड वाले एटीएम को बनाते हैं निशाना

पुलिस ने बताया कि आरोपी अभिषेक इंटरमीडिएट पास है। पूछताछ में पता चला कि वह साथियों के साथ एक जिले से दूसरे जिले में घूमता रहता है। ऐसे में एटीएम को निशाना बनाते हैं, जिसमें गार्ड नहीं होता है। एटीएम के कैश बॉक्स के कवर को एक चाबी की मदद से खोल लेते हैं। इसके बाद कैश निकलने वाले स्थान पर फाइबर और प्लास्टिक की शीट फंसा देते हैं। इससे टेप लगाकर चिपका देते हैं। जब लोग रुपये निकालने आते हैं, तब वो लोग आसपास ही खड़े रहते हैं। मशीन चलने पर कैश आता है, लेकिन शीट की वजह से बाहर नहीं आता है। लोग समझते हैं कि एटीएम में रकम नहीं है। उनके खाते से रकम कट जाती है। लोगों को लगता है कि रकम वापस आ जाएगी। बाद में आरोपी रकम को शीट की मदद से बाहर निकाल लेते हैं। एक बार वारदात के बाद फरार हो जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...