- दो करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। एक महिला ने दो करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर नौ लाख रूपये ठगने का आरोप लगाया है।
सोमवार को नौचंदी थाना क्षेत्र के रमेश नगर की रहने वाली ममता पत्नी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि उसकी होल सैल ग्रोसरी कंपनी है। आठ अगस्त 2022 को उसके फोन पर एक कॉल आयी, जिसमें उसने खुद को एचडीएफसी बैंक मेरठ का मैनेजर बताते हुए लोन के लिए बात कही। इसके बाद उसकी बातों में आकर उसने दो करोड़ रुपये लोन के बदले उसे नौ लाख रुपये दे दिए। लेकिन न तो उसे लोन ही मिला और न दी गई रकम वापस मिली। इसके अलावा भी कई अन्य से ठगी की गई है।