गाजीपुर। गाजीपुर में बारात की बस पर हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से भीषण और दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें छह बारातियों की जल कर दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर गुस्साए लोगों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया।
सोमवार की दोपहर बस मऊ के खिरिया खाजा से बारात लेकर महाहर के लिए निकली थी। महाहर गांव में पहुंचते ही बस हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई। करंट लगते ही बस में आग लग गई और धू धू कर जलने लगी। समाचार लिखे जाने तक छह लोगों के मरने की पुष्टि हुई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई तभी गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें कुछ लोगों को चोटें भी आई है।