– राज्यसभा सांसद ने विवेचना को लेकर दारोगा को हड़काया – 350 करोड़ के आपूर्ति घोटाले का डा. लक्ष्मीकांत वाजपयी ने किया था खुलासा।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। करोड़ों रुपये की आपूर्ति घोटाले के आरोपी शहनवाज के मामले में पुलिस की मिलीभगत को लेकर राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने थाने पहुंचकर विवेचक को जमकर फटकार लगाते हुए मामले की शिकायत अधिकारियों से कर मुकदमे में सही विवेचना कराने को कहा। सांसद का कड़ा रुख देखते हुए एसएसपी ने विवेचक को जल्द और निष्पक्ष विवेचना कराने के आदेश दिये।
शुक्रवार को डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी सिविल लाइन थाने पहुंचे और आपूर्ति विभाग के घोटाले के मामले में जांच कर रहे विवेचक को बुलाया। उन्होंने आरोप लगाया कि विवेचक ने 350 करोड रुपए के घोटाले के आरोपी जाकिर कालोनी निवासी शाहनवाज को सेटिंग करने के बाद जेल भेजा है और उसे रिमांड पर भी नहीं लिया जा रहा है।
सांसद ने विवेचक पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी ने सांसद को जल्द आरोपी का रिमांड लेकर उससे फर्जीवाड़े दस्तावेज बरामद करने का आश्वासन दिया। सांसद ने बताया कि आपूर्ति विभाग में कंप्यूटर आॅपरेटर शाहनवाज ने 350 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया था।
उन्होंने बताया कि आरोपी पर करीब 20 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ नहीं की और उसे सेटिंग कर जेल भेज दिया है। उनका आरोप है कि आरोपी शाहनवाज का रिमांड लिया जाए और उससे शत प्रतिशत बरामदगी की जाए।