कार्यशाला के दूसरे दिन छात्रों को जीएसटी की बारीकियां समझाई गई।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। एनएएस कॉलेज के वाणिज्य विभाग में चल रही तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन छात्रों ने जीएसटी को लेकर जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्हें जीएसटी की बारीकियां समझाई गई जिससे वह इसमें अपना भविष्य बना सके।
दूसरे दिन कार्यशाला का शुभारंभ सरस्वती मां की प्रतिमा के सामने को पुष्प अर्पित करके किया गया। इसके बाद जीएसटी एक्सपर्ट कल्पक कप्लेश व वाइस चेयरमैन आईसीएमएआई सोलन लाल को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यशाल के दौरान सीएमए सोहन पाल ने अपने अनुभव साझा किये।
वहीं मुख्य वक्ता कल्पक कप्लेश ने छात्र-छात्राओं को जीएसटी के रजिस्ट्रेशन और रिटर्न्स के बारे मे बताया, साथ ही जीएसटी से सम्बंधित बारीकियों से भी अवगत कराया। छात्र-छात्राओं की उपस्थिति और जीएसटी को लेकर उनकी उत्सुकता को देखते हुए विशेषज्ञ ने उन्हें महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि कैसे वे इस पेशे को अपना कर देश और समाज को लाभ पहुंचा सकते हैं। अंत मे छात्रों ने प्रश्न पूछे जिनका वक्ता ने उत्तर दिया। कार्यशाला में वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ. आरआर भारद्वाज, डॉ. श्याम कुमार घई, डॉ. रेखा गर्ग, छात्रों में प्रियांशु, विशाल, मुस्कान, कनिष्का, निशा, अनुदिता व प्रिया शामिल रहे।
कार्यशाल को सफल बनाने में डॉ. हेमन्त यादव, डॉ. रीना, डॉ. सीमा शर्मा, अम्बिका कालरा, अभिषेक भाटिया, आदित्य कटियार, जयप्रकाश, धर्मेश कुमार, हिमांशु सिवाच व विक्रांत शर्मा आदि का सहयोग रहा।