Home CRIME NEWS मुरादाबाद: कच्ची शराब पकड़ने गए दो सिपाहियों पर हमला

मुरादाबाद: कच्ची शराब पकड़ने गए दो सिपाहियों पर हमला

0

– घर के अंदर बंद कर दोनों को लोहे के पाइपों से पीटा


मुरादाबाद। कच्ची शराब बेचने की सूचना पर उमरा कलां डेरा गांव पहुंचे पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने दोनों कांस्टेबलों को घर में बंद कर जमकर पीटा। इसमें से एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

कांठ क्षेत्र के उमरी कलां डेरा में शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे कच्ची शराब बिकने की सूचना पर गए सिपाही विजय कुमार और सर्वेश कुमार पर शराब तस्कर के परिवार ने लोहे के पाइप और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। हमले में दोनों सिपाही घायल हो गए। हमले में घायल सिपाही सर्वेश कुमार की हालत गंभीर बताई गई है।इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे जसवंत उर्फ खन्ना, उसके भाई देशराज, जीवन, अंकित, उसकी पत्नी ऊषा, निपेंद्र और रतिया पत्नी रामकिशोर ने सिपाहियों को घेर लिया। लोहे के पाइपों और धारदार हथियारों से दोनों पर हमला कर दिया।

इसी दौरान हमलावर सिपाहियों से कह रहे थे पुलिस ने पहले भी उनके परिवार के वीर सिंह को कच्ची शराब के साथ पकड़ा लिया था। इसके बाद आरोपी दोनों सिपाहियों को घर के अंदर खींचकर ले गए और जमकर पीटा। जिसमें दोनों सिपाही घायल हो गए।
सिपाहियों ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों एकत्र हो गए। इसके बाद दोनों सिपाहियों ने बमुश्किल इन लोगों से छूटकर बाइक से भागकर जान बचाई। सूचना पर कांठ और छजलैट थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

सिपाही विजय ने दो महिलाओं समेत सात लोगों के खिलाफ जान लेवा हमला समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। कुछ दिन पहले ही पुलिस ने इस परिवार के वीर सिंह को कच्ची शराब की तस्करी में जेल भेजा था। एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here