बुलंदशहर। बुलंदशहर जिले में एक मानसिक रूप से दिव्यांग महिला के साथ युवक ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया था। इसके बाद वह लगातार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा है। इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई और उसने बच्चे को जन्म दिया। वहीं, जब पीड़िता के पिता और भाई ने आरोपी से मामले को लेकर शिकायत तो उसने जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया। पीड़िता के भाई ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार, शिकारपुर नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला की 20 साल पहले अनूपशहर में शादी हुई थी, लेकिन मानसिक दिव्यांग होने के कारण शादी ज्यादा दिन नहीं चली। करीब 12 साल पहले पति से समझौते के बाद से वह अपने मायके में रह रही थी। पीड़िता का भाई व पिता मजदूरी करते हैं।

