spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSTriple Murder: लव मैरिज के विरोध में दहला फुलत, दोनों ओर से...

Triple Murder: लव मैरिज के विरोध में दहला फुलत, दोनों ओर से चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, जीजा-सालों की मौत

-

– मुजफ्फरनगर में जीजा-साले की हत्या
– छह महीने पहले की थी लव मैरिज
– विरोध में दोनों के घरवाले भिड़े, कई राउंड फायरिंग हुई


मुजफ्फरनगर। जनपद में बीती देर रात जीजा-साले की गोली मारकर हत्या कर दी गई। लव मैरिज के विरोध में लड़का और लड़की के घरवालों में विवाद हो गया। दोनों ओर से गोलियां चलीं, जिसमें जीजा और साले की मौत हो गई। वहीं कुछ लोग घायल हो गए। हत्याकांड से गांव में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिस गांव पहुंची और स्थिति को काबू में किया।

पुलिस ने घायलों को अस्पताल भर्ती कराया है, जबकि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। उधर, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मामला थाना रतनपुरी क्षेत्र का है।

रतनपुरी के फुलत में रहने वाले राजू के 25 साल का बेटा अंकित करीब छह महीने पहले गांव की ही हरिमोहन की बेटी को भगा ले गया था। इसके बाद दोनों ने घरवालों की रजामंदी के बिना कोर्ट मैरिज कर ली थी। तभी से दोनों मेरठ में रह रहे थे। मंगलवार देर रात अंकित बाइक से अपने घरवालों से मिलने आया था। रास्ते में लड़की के घरवालों ने उसे देख लिया। इसके बाद उसे रोक लिया। देखते ही देखते वहां भीड़ इकठ्ठा हो गई कर आपस में गाली-गलौज होने लगी। इसी बीच कुछ युवकों ने अंकित पर हमला बोल दिया। घर पास होने के कारण शोर सुनकर अंकित के घरवाले भी दौड़कर आ गए।

इसी बीच लड़की के भाई ने अंकित को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे अंकित के घरवाले आग-बबूला हो गए। अंकित पक्ष की तरफ से भी फायरिंग की गई, जिसमें लड़की के भाई रोहित की गोली लगने से मौत हो गई।

 

गोलीबारी और हत्याकांड से गांव में अफरा-तफरी मच गई।

हत्या की सूचना पर सीओ फुगाना डॉ. रवि शंकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

वारदात को लेकर परिजनों और आसपास के लोगों से जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में घायल हरिमोहन, उसके बेटे राहुल और रोहित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। घायल पिता और बेटे को हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया।

तीन लोगों की हत्या के बाद एसएसपी अभिषेक सिंह भी गांव पहुंच गए और मामले की जानकारी ली। हत्याकांड के बाद गांव में तनाव की स्थिति है। सुरक्षा के लिए गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts