– नियमों के उल्लंघन पर 30 से अधिक वाहनों के काटे चालान
बागपत। सुरक्षा के मद्देनजर बागपत पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस ने देर रात सभी बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध वाहनों की तलाशी की और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 30 से अधिक वाहनों के चालान काटे। इस दौरान सभी थाना क्षेत्र में पैदल गश्त किया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की।
बागपत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर बॉर्डर चौकी बड़गांव बॉर्डर चौकी भडल बॉर्डर चौकी निवाड़ा वन्य सभी बॉर्डर चौकिया पर देर रात तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और अन्य जनपद से बागपत जनपद में आ रहे सैकड़ों वाहनों की सदन तलाशी कराई गई। इस दौरान पुलिस को आपत्तिजनक कुछ नहीं मिला पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे 30 से अधिक वाहन चालकों के चालान काटे। सभी थाना क्षेत्र में थाना अध्यक्षों ने पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।