नजीबाबाद में वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ गुलदार

Share post:

Date:

– कई दिन से दहशत में थे ग्रामीण, वन विभाग ने लगाया हुआ था पिंजरा


बिजनौर। नगीना में सोमवार सुबह एक गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैदा हो गया। गुलदार के क्षेत्र में सक्रिय होने के कारण ग्रामीणों और किसानों में दहशत बनी हुई थी। गुलदार के पिंजरे में फंस जाने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली।

सोमवार सुबह वन विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली। यहां नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर में वन विभाग द्वारा खेत पर लगाए गए पिंजरे में गुलदार कैद हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले काफी दिनों से गुलदार का भय गांव में बना हुआ था। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।

ग्राम फतेहपुर के प्रधान सोनू सिंह ने बताया कि पिछले दिनों गुलदार ने कई जानवरों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। गांव में गुलदार की दस्तक के बाद ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग की टीम ने पदम सिंह के खेत पर एक पिंजरा लगा दिया था।

उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह जब ग्रामीण खेत की तरफ गए तो पिंजरे में गुलदार को कैद देखकर शोर मच गया। बतातें चले कि पिछले साल एक बुजुर्ग महिला पर गुलदार ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। गन्ने को हथियार बनाकर महिला गुलदार से भिड़ गई थी और जैसे-तैसे अपनी जान बचा पाई थी। इस घटना के बाद वन विभाग ने कई दिन की कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया था।

अब गांव में दूसरा गुलदार पिंजरे में कैद हुआ है, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। उधर वन दरोगा धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गुलदार की आयु आदि के बारे में जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...