Home न्यूज़ Sultanpur News: अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, महिला की मौत

Sultanpur News: अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, महिला की मौत

0

सुलतानपर। सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक घटना जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के चिरानेडीह अंडरपास के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिंक रोड पर हुई। कारेबन गांव निवासी बसंत कुमार (26) शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे जब अपनी भाभी अंतिमा (30) के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जयसिंहपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रेम चंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें बिरसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने अंतिमा को मृत घोषित कर दिया और बसंत को प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here