Saturday, July 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutविनोद सक्सेना मेमोरियल कप पर अजेक्स फुटबाल क्लब का कब्जा

विनोद सक्सेना मेमोरियल कप पर अजेक्स फुटबाल क्लब का कब्जा


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। तोपखाना फुटबॉल मैदान पर विनोद सक्सेना मेमोरियल फुटबाल टूनार्मेंट का फाइनल खेला गया। जिसमें आइआइएमटी को हराकर अजेक्स फुटबाल क्लब की टीम ने कप पर कब्जा किया।

शुक्रवार को तोपखाना फुटबाल मैदान पर आयोजित फाइनल में आइआइएमटी के कुशाग्र ने चौथे मिनट में शानदार गोल किया। पहले हाफ में अथक प्रयास के बाद भी अजेक्स फुटबाल क्लब की टीम गोल नहीं उतार सकी। दूसरे हाफ के 65 में मिनट में अजेक्स के वीरू ने गोलकर स्कोर एक-एक की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद निर्धारित समय तक दोनों में से कोई टीम गोल नहीं कर सकी। मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। इसमें अजेक्स फुटबाल क्लब ने 15-14 विजय प्राप्त की। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ के चेयरमैन संजीव गोयल सिक्का रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments