शारदा रिपोर्टर
दौराला। दौराला- लावड़ रोड पर मोहम्मदुर गांव मंदिर से आगे गुरूवार की सुबह लावड की ओर से आ रहे बुलेट बाइक सवार दंपत्ति को विपरीत दिशा से तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी। हादसे में बाइक से गिरी महिला ट्रक के पहियो के नीचे फंस गई, जबकि बुलेट चालक ट्रक और पेट के बीच फंस गया। बुलेट सवार दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक दंपत्ति के शवो को मोर्चरी भिजवाते हुए परिजनो को जानकारी दी। हादसे के चलते मार्ग पर घंटो जाम लगा रहा।
