- मेडिकल में धूमधाम से मनाया गया वसंत पंचमी का त्योहार
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। बुधवार को वसंत पंचमी का त्योहार पूरे शहर में धूमधाम से मनाया गया। इस दिन मां सरस्वती के पूजन-अर्चन की परंपरा है जिसका एक निश्चित मुहूर्त होता है। वहीं गढ़ रोड स्थित मेडिकल कॉलेज में भी वसंत पंचमी का त्योहार परंपरागत तरीके से मनाया गया।

मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पाण्डेय ने बताया कि वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर एलएलआरएम कालेज में सरस्वती पूजा और यज्ञ के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. आरसी गुप्ता के दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इसके बाद सरस्वती वंदना के स्वरों के साथ हवन प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एमबीबीएस सत्र-2022 के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया। हवन में प्रधानाचार्य समेत सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष, संकाय सदस्यों तथा रेजिडेंट डॉक्टर शामिल हुए। इस दौरान सभी छात्रों द्वारा यज्ञ में आहुति अर्पित की गई और हवन को सफलतापूर्वक पूरा करते हुए प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ही प्रधानाचार्य एवं संकाय सदस्यों द्वारा बसंत पंचमी के महत्व को भी बताया गया। समारोह के दौरान लगभग सभी ने पीले रंग के भारतीय परिधान धारण कर भारतीय संस्कृति और सभ्यता को जीवंत किया। अंत में कार्यक्रम का समापन छात्र छात्राओं व अध्यापकों द्वारा पतंग उड़ा कर किया गया।