– बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
मुजफ्फरनगर। गंग नहर पटरी पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने खोई बेचकर आ रहे ट्रैक्टर चालक और मजदूर को तमंचे के बल पर आतंकित कर एक लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर एसपी देहात व एसओजी टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव हरीनगर निवासी रविंद्र भोपा रोड पर पेपर मिल में तीन ट्रैक्टर-ट्राली से गन्ने की खोई सप्लाई करता है। इन पर गांव के ही सुमित, काला व घमंडी चालक के रूप में और गुड्डू नौमान व सद्दाम मजदूर के रूप में काम करते हैं। तीनों ट्रैक्टर चालक खोई डालकर वापस अपने गांव में लौट रहे थे। काला, घमंडी नौमान व सद्दाम खाना खाने के लिए रास्ते में रुक गए और सुमित व गुड्डू ट्रैक्टर लेकर गांव के लिए चल दिया। आरोप है कि जैसे ही दोनों ट्रैक्टर लेकर गंग नहर पटरी पर निरगाजनी पुल से कुछ आगे पहुंचे तो पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर ट्रैक्टर को रुकवा लिया और दोनों को आतंकित कर खोई के पेमेंट के रूप में मिले लगभग एक लाख रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
पीड़ितों के अनुसार पैसों की छीना झपटी के दौरान आरोपियों का तमंचा भी घटनास्थल पर ही गिर गया। घटना के बाद चालक ने मालिक रविंद्र को सूचना दी। ठेकेदार ने डायल 112 पर फोन कर घटना की जानकारी दी। सरेराह लूट की घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया।
एसपी देहात आदित्य बंसल, सीओ देवव्रत वाजपेई समेत एसओजी टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। तमंचा व कारतूस बरामद कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सीओ ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है।