Home उत्तर प्रदेश Shamli शामली: ग्रामीण कारीगरों को केवीआईसी ने बांटे मशीनरी व टूलकिट

शामली: ग्रामीण कारीगरों को केवीआईसी ने बांटे मशीनरी व टूलकिट

0

शामली: खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार ने सोमवार को शामली जिले के पंजोखरा स्थित चौधरी चरण सिंह बहुउद्देशीय प्रशिक्षण केंद्र में ग्रामोद्योग विकास योजना के अंतर्गत ग्रामीण कारीगरों को मशीनरी और टूलकिट प्रदान किये। इस अवसर पर केवीआईसी अध्यक्ष मनोज कुमार के साथ कैराना लोकसभा सीट से सांसद प्रदीप चौधरी तथा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य विरेंद्र सिंह उपस्थित रहे। वितरण कार्यक्रम में केवीआईसी के मंडलीय कार्यालय मेरठ के अंतर्गत आनेवाले 6 मंडलों के 25 जिलों के ग्रामीण कारीगरों को 680 मशीनरी और टूलकिट व 90 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केवीआईसी अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी से पिछले 9 वर्षों में खादी और ग्रामोद्योगी उत्पादों की पहुंच लोकल से ग्लोबल हुई है। वोकल फॉर लोकल मंत्र ने खादी को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई है। पिछले 9 वर्षों में खादी और ग्रामोद्योगी उत्पादों का कारोबार 1.34 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है, जबकि इस दौरान 9.50 लाख से अधिक नये रोजगार का सृजन हुआ है। वितरण कार्यक्रम के दौरान मंडलीय कार्यालय मेरठ के अंतर्गत आने वाले 100 कुम्हारों को कुम्हार सशक्तिकरण योजना के तहत 100 विद्युत चालित चॉक, हनी मिशन योजना के अंतर्गत 50 मधुमक्खी पालकों को 500 मधुमक्खी बॉक्स, 20 कारीगरों को इलेक्ट्रिशियन टूल किट, 20 कारीगरों को प्लंबर टूल किट, 20 कारीगरों को पैडल आॅपरेटेड अगरबत्ती मशीनें, 20 कारीगरों को लेदर मशीनें और 90 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

 

अध्यक्ष केवीआईसी मनोज कुमार ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत और एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान से ग्रामीण भारत के कुशल कारीगरों को जोड़ने के लिए केवीआईसी द्वारा वृहद पैमाने पर कारीगरों को आधुनिक ट्रेनिंग के बाद मशीनरी और टूलकिट प्रदान कर रहा है। कैराना लोकसभा सीट से सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खादी और ग्रामोद्योग आयोग ग्रामीण क्षेत्र को सशक्त, सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के लिए बेहतरीन कार्य कर रहा है। केवीआईसी से जुड़कर युवा नये-नये उद्योग लगा कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। उन्होंने अपनी लोकसभा क्षेत्र के युवाओं से अपील की वो भी खादी और ग्रामोद्योग आयोग से जुड़करआत्मनिर्भर बने और विकसित भारत के निर्माण में सहयोग दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here